Joharlive Team
रांची । झारखंड में लॉकडाउन बढ़ने के चर्चे पर झारखंड सरकार ने पूर्ण विराम लगा दिया है। लॉकडाउन बढ़ाने की खबरों के बीच सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। अब झारखंड में लॉकडाउन नहीं बढ़ेगा। वहीं मंगलवार से राज्य में जूता-चप्पल और कपड़े की दुकानें भी खुल जायेगी। सरकार ने लॉकडाउन के कारण चरमराई अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की पहल शुरू कर दी है. इसी के तहत राज्य सरकार ने दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है. मगर इस दौरान कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइल का पालन करना होगा. मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूरी होगा. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा.
बता दें कि 2 जून राज्य में सरकार ने कई क्षेत्रों में छूट दी थी. मगर जूता-कपड़ा-सैलून-स्पा समेत कई दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं दी थी. इसको लेकर राज्यभर में कई जगह कपड़ा और जूता व्यवसायियों ने प्रदर्शन किया था और दुकानों को खोलने की मांग की थी. इस बावत झारखंड चैंबर ने भी विरोध जताया था. कई विधायकों ने भी व्यवसायियों की परेशानी को सरकार तक पहुंचाया था।