पटना। राज्य में कुछ पाबंदियों में ढील और नियमों में छूट के साथ लॉकडाउन जारी रखा जा सकता है। यह सुझाव जिलाधिकारियों ने कोरोना संक्रमण पर रोक के लिए दिया है। गृह विभाग ने इसको लेकर विभिन्न जिलों के डीएम का फीडबैक लिया है। सूत्रों के अनुसार, कई विभागों के प्रधान सचिव व अधिसंख्य मंत्रियों ने भी लॉकडाउन को जारी रखने पर अपनी सहमति जताई है।
हालांकि लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं, इस पर अंतिम मुहर आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद ही लगेगी। ज्यादा संभावना इसी बात की है कि सरकार सभी डीएम के सुझाव को अनुरूप लॉकडाउन को धीरे-धीरे खोलेगी।
मालूम हो की वर्तमान में लॉकडाउन एक जून तक लागू है। ऐसे में राज्य सरकार के पास विचार-विमर्श के लिए अभी दो-तीन दिनों का वक्त है। ऐसे में डीएम के साथ वरीय अफसरों से भी फीडबैक लिया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, आपदा प्रबंधन समूह की बैठक सोमवार को हो सकती है, जिसमें अंतिम मुहर लगेगी। हालांकि यह तय माना जा रहा है कि लॉकडाउन अचानक नहीं हटाया जाएगा। जरूरी व अनिवार्य सेवाओं का दायरा बढ़ाते हुए धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।