Joharlive Desk
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 31 मई तक के लिए देशव्यापी लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. लॉकडाउन 4.0 अब 14 दिन का होगा, जिसकी मियाद 31 मई तक की रखी गई है. इसके लिए गाइडलाइंस की घोषणा थोड़ी देर में होगी.
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पंजाब, महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु सरकार ने भी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन-4 का ऐलान कर दिया है. आज लॉकडाउन 3 की मियाद खत्म हो रही है. केंद्र सरकार आज लॉकडाउन-4 के नियम कायदे का ऐलान करने वाली है. इससे पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है. महाराष्ट्र के राहत और पुनर्वास विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी किया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रवासी मजदूरों को किसी प्रकार की तकलीफ न होने दें। जरूरत के मुताबिक उनके लिए ट्रेनों की व्यवस्था की जाएगी।