बोकारो : दामोदर नदी में प्रतिबंधित मांस नदी में मिलने के बाद स्थानीय में आक्रोश है.आक्रोशित लोगों ने थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह में गौ हत्या के विरोध में लोगों ने बेरमो गोमिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजने की मांग की.
खेतको जारंगडीह के बीच स्थित दामोदर नदी के बाबू क्वार्टर घाट में प्रतिबंधित पशुओं के मांस के कई टुकड़े मिलने से स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हैं. सूचना मिलने पर बोकारो थर्मल थाना प्रभारी, पेटरवार थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मुआयना किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने जारंगडीह भगत सिंह चौक के पास सड़क जाम कर गोहत्या बंद करो, गोहत्या में शामिल आरोपियों को जेल भेजो, फांसी दो जैसे नारे लगाए और जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. लोगों का कहना है कि इस जगह पर प्रतिदिन 200 से 300 महिलाएं स्नान करने जाती हैं और इसी जगह से सीसीएल कॉलोनी में पानी की सप्लाई होती है. इसलिए दोषी को जेल भेजने और दामोदर नही के घाट को सफाई करने की मांग की.