Joharlive Team

रांची। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में एक समुदाय के युवक द्वारा सोशल मीडिया पर माता सीता को लेकर गलत टिप्पणी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक तहसीन राजा डीएवी स्कूल के एकाउंट क्लर्क जाकिर अंसारी का बेटा है। इससे पूर्व पर स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर देखी, तो भड़क उठे। सैकड़ों लोगों ने तहसीन राजा के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। यहां तक कि उसके घर के बाहर लोगों ने जमकर विरोध जताया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी पशुपति नाथ राय ने बताया कि तहसीन राजा द्वारा सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी की गई थी। इसके बाद घाटों के लोग आक्रोशित हो गए। उन लोगों द्वारा शिकायत मिलते ही तहसीन राजा की गिरफ्तारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि कोई भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने दोनों समुदायों के लोगों से अपील की है कि वे आपसी सौहार्द बनाए रखें। प्रशासन हर कदम पर उनके साथ है। उन्होंने यह भी कहा है कि दोनों समुदाय के लोग इस मुद्दे को लेकर ना तो प्रदर्शन करें और ना ही इलाके की शांति भंग करें। यह मामला साइबर क्राइम से जुड़ा हुआ है। इलाके में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए शांति समिति की बैठक भी की जाएगी, ताकि इस मुद्दे का राजनीतिकरण ना हो।

Share.
Exit mobile version