धनबाद: एक युवक बैंक का एटीएम तोड़ने की कोशिश कर रहा था, जिस पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ गई. युवक को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया और मामले की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. घटना मंगलवार की सुबह करीब 10:30 बजे की है. सरायढेला थाना क्षेत्र के समीप बंधन बैंक का एटीएम है, जहां एक युवक दिनदहाड़े बंधन बैंक के एटीएम में घुसकर मशीन के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. उस पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो भागने लगा, लेकिन हो-हल्ला के बाद स्थानीय लोगों ने खदेड़कर युवक को पकड़ लिया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने आक्रोशित भीड़ से बचाने के लिए उसे दुकान में बंद कर दिया और घटना की सूचना धनबाद पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई.
शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े एटीएम को निशाना बनाकर पैसे निकालने की कोशिश की गई है. मामले में बंधन बैंक के स्टाफ कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. आरोपी युवक का नाम फैजान अहमद बताया जा रहा है, जो गोविंदपुर ऊपर बाजार का रहने वाला है. मूल रूप से वह अकबरपुर नवादा बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है