Joharlive Desk

पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुामर ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को लॉकडाउन में फंसे राज्य के लोगों के लिए किए जा रहे राहत कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया है।

श्री कुमार ने आज स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया कि अन्य राज्यों में लाॅकडाउन में फंसे बिहार के लोगों को राहत पहुंचाने के लिये सघन अनुश्रवण करें। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में बिहार के फंसे लोगों को भोजन, आवासन एवं चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो, इस पर पैनी नजर रखें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी राज्यों के लिये अलग-अलग नोडल पदाधिकारी बनायें और उनके साथ बेहतर समन्वय रखें ताकि लोगों को ठीक से मदद की जा सके। साथ ही जिन राज्यों से समन्वय स्थापित हो चुका है वहां बिहार के फंसे लोगाें से फीडबैक भी प्राप्त किया जाए।

Share.
Exit mobile version