रांची : अपने ही सरकार के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेंब्रम सदन के बाहर धरने पर बैठे। लोबिन हेंब्रम से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि खिलाफ नहीं है। इसमें सरकार के खिलाफ कोई बात नहीं है, बल्कि जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर हम मांग कर रहे हैं। जो बिहार के टाइम में केंद्र सरकार ने पेसा कानून को लागू किया था, उसे झारखंड में आखिर क्यों नहीं लागू किया जा रहा है? उसी की मांग हम लगातार करते रहे हैं। इसी को लेकर सदन के बाहर धरने पर बैठे हैं। सदन के अंदर भी हमेशा मांग उठाते रहे हैं। मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो इसके विरोध में 23 अगस्त को राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार पेसा कानून लागू नहीं करेगी तो 2024 में सरकार चली जाएगी। उन्होंने पूरे मूलवासी और आदिवासी को आह्वान करते हुए कहा कि हम पेसा कानून को लागू कराने की मांग को लेकर 23 अगस्त को राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। इसके बाद भी अगर कुछ नहीं हुआ तो हम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।