रांची: बोरियो के पूर्व झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम आज भाजपा में शामिल हो गए. सदस्यता ग्रहण करने के बाद लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि मुझे जेएमएम से कोई दिक्कत नहीं है बल्कि उसके नेता से है. मैं बचपन से लेकर आजतक जेएमएम के लिए समर्पित रहा. उन्होंन कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने हाथ पकड़ कर मुझे राजनीति सिखायी. गुरुजी ने कहा था कि जहां भी गलत हो उसका विरोध करने की जरूरत है. आज झारखंड मुक्ति मोर्चा शिबू सोरेन की पार्टी नहीं रह गई है. हेमंत सोरेन ने पार्टी के मूल आदर्शों को विलुप्त कर दिया है. हेमंत सोरेन ने शिबू सोरेन के शराब बंदी के फैसले के बाद भी झारखंड में छत्तीसगढ़ मॉडल को लागू किया
वोट बैंक के चक्कर में कार्रवाई नहीं
संथाल में डेमोग्राफी बदल रही है और महिलाओं के साथ अपराध बढ़ गए है. दूसरे समुदाय के लोग बाहर से आकर आदिवासी महिलाओं के साथ शादियां कर रहे है. बांग्लादेशी घुसपैठ हो रही है, लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी हेमंत सोरेन अपने वोट बैंक के चक्कर में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे.
बीजेपी ही करेगी राज्य का विकास
उन्होंने कहा कि झारखंड का विकास अब भाजपा ही कर सकती है. मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह राज्य का विकास करेंगे. इसलिए झारखंड के विकास के लिए आज भाजपा का दामन थामा है. इस दौरान झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन, विधायक सीता सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा मौजूद थे.
जेएमएम ने किया था निष्कासित
लोबिन हेंब्रम को राज्य के सशक्त आदिवासी नेताओं में गिना जाता है. एक माह पहले स्पीकर न्यायाधिकरण ने दल-बदल मामले में सुनवाई के बाद उनकी सदस्यता समाप्त कर दी थी. इससे पहले झामुमो ने उन्हें राजमहल सीट से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. बता दें कि कल ही झामुमो के दिग्गज नेता चंपाई सोरेन ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. उनके साथ सैकड़ों समर्थकों ने भी भाजपा का दामन थाम लिया था.