रांची : जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी ही सरकार पर फिर से धावा बोला है। मॉनसून सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने अपनी ही सरकार को घेरा। लोबिन ने कहा कि जब पेसा नियमावली बनाई नहीं गई है तो किस आधार पर ग्रामसभा हो रही है। साथ ही लघु खनिज के पट्टे दिए जा रहे हैं।
लोबिन हेंब्रम ने कहा कि सरकार बनने से पहले जनता से स्थानीय नीति बनाने का वादा किया था, पर यह अभी तक लागू नहीं हो पाया है। जब स्थानीय नीति नहीं बना तो सरकार किसको डिफाइन करती है कि वह यहां का स्थानीय हैं। हेमंत सोरेन ने सरकार गठन के 6 महीने के अंदर 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। पर सच क्या है ये सबको पता है।