रांचीः एनडीए के मजबूत घटक दल में से एक लोजपा ने साफ शब्दों में कहा है कि झारखंड में उसके बगैर कोई भी सत्ता पर काबिज नहीं हो सकता है. प्रदेश लोजपा अध्यक्ष बीरेंद्र जायसवाल का यह बयान पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक से ठीक पहले आया है, जो सियासी दृष्टिकोण से खास माना जा रहा है. दरअसल, 25 अगस्त को होनेवाली लोजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की जानकारी देते हुए एनडीए के अंदर सीटों के तालमेल को लेकर चल रहे खींचतान पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह बातें कही.
प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान ने कहा कि 2014 में एनडीए फोल्डर में लोजपा को एक सीट पर चुनाव लड़ने का अवसर मिला था, लेकिन इस बार हम और मजबूत हुए हैं. ऐसे में एक दर्जन से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की ताकत रखते हैं. प्रदेश के द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व को सीटों के बारे में लिखित रिपोर्ट भेजी गई है और इसपर लोजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा होगी.
झारखंड में संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से 25 अगस्त को लोजपा ने रांची में लोजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलाई है. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन से लेकर झारखंड विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी.राजधानी के रेडिशन ब्लू होटल में सुबह 11:00 बजे से होनेवाली इस बैठक में राजनीतिक प्रस्तावों के साथ-साथ विधानसभा चुनाव पर रणनीति बनायी जाएगी.
राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में झारखंड से दो नामों को समाहित करने का प्रस्ताव दिया जाएगा. वर्तमान में झारखंड से एकमात्र नाम प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान का है. लोजपा प्रदेश अध्यक्ष बीरेन्द्र प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में देशभर से 85 डेलीगेट्स शामिल होंगे. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सहित पांचों सांसद और विधायक शामिल होंगे.
इस मौके पर अभिनंदन समारोह भी आयोजित किया जाएगा, जो कार्निवल में दोपहर 2 बजे से आयोजित होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान कार्निवल में ही दिल्ली लौटने से पहले प्रेस को संबोधित करेंगे और राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में पार्टी द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी देंगे.
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
This website uses cookies.