बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने जोरदार तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. इस बीच रांची से धनबाद जाते समय केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता चिराग पासवान का बोकारो में भव्य स्वागत किया गया. जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई और बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ नारेबाजी की. चिराग पासवान ने कहा कि झारखंड में लोजपा पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी. मेरे स्वर्गीय पिता राम विलास पासवान का यहां मजबूत जनाधार है और पार्टी अब मजबूत स्थिति में खड़ी है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर गठबंधन पर बातचीत सफल नहीं हुई तो लोजपा स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने को तैयार है.

चुनाव की घोषणा के बाद होगा फैसला

चिराग पासवान ने बताया कि चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के बाद गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने या स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा, हम पूरी मजबूती से अपने जन आधार को देखते हुए चुनाव में भाग लेंगे. नेताओं ने कहा कि यह समारोह पार्टी की चुनावी रणनीति को स्पष्ट कर रहा है कि आने वाले चुनाव में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

Share.
Exit mobile version