रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुप्रतीक्षित झारखंड का नया विधानसभा भवन राज्य को सौंप दिया है। अलग राज्य बनने के 19 साल बाद अब झारखंड को अपना भव्य विधानसभा मिला है। प्रधानमंत्री ने स्पीकर दिनेश उरांव, राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री धुर्वा के प्रभात तारा मैदान रवाना हुए। यहां वे देश को एक साथ तीन बड़ी योजनाओं की सौगात देने पहुंचे हैं। पीएम साहिबगंज बंदरगाह का भी उद्घाटन कर रहे हैं।
पीएम मोदी पहुंचे रांची, देश को देंगे 3 बड़ी योजनाओं की सौगात, झारखंड को सौंपेंगे नया विधानसभा भवन
रांची । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची पहुंच गए हैं। वे वायुसेना के विशेष विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे हैं। यहां पर राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत तमाम भाजपा नेताओं ने उनकी आगवानी की। पीएम का काफिला एयरपोर्ट से विधानसभा भवन के लिए निकल गया है। पीएम आज यहां बिरसा की धरती से एक बार फिर केंद्र की तीन महत्वाकांक्षी योजनाओं का देशभर में शुभारंभ कर रहे हैं।
इस बीच पीएम का काफिला हिनू चौक से कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा के नए भवन के लिए रवाना हो गया है। विधानसभा के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री जगन्नाथपुर के प्रभात तारा मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे। पीएम के काफिले में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रयी मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद जयंत सिन्हा, संजय सेठ समेत अन्य नेता शामिल हैं। विधायक हेमलाल मुर्मू प्रभात तारा मैदान में सबसे पहले पहुंचे।
कार्यक्रम स्थल पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने का बेसब्री से हो रहा है इंतजार
मुख्य सभा स्थल श्री जगन्नाथ मैदान एचईसी में लगी सभी कुर्सियां भर चुकी हैं. राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे किसान एवं आम जनता को जिला प्रशासन के कर्मियों द्वारा धीरे धीरे कतारबद्ध करते हुए सभा स्थल में लगी कुर्सियों में बैठा रहे हैं. सुबह 8रू30 बजे से ही लोगों का आना प्रारंभ हो चुका था।
मुख्य सभा स्थल पर भारी संख्या में लोग पहुंच चुके हैं. लगभग सभी कुर्सियां भर चुकी हैं. राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे किसान भाई-बहन एवं आम जनता देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मुख्य सभा स्थल पर पहुंचने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।