Hazaribagh : हेडफोन लगाकर बड़ी मस्ती से एक युवक गाना सुनते हुए रेललाइन पर चल रहा था, कि तभी पीछे से वंदे भारत की ट्रेंन फुल स्पीड में आती है. ट्रेंन का चालक सिटी भी बजाता है परंतु युवक को कुछ भी सुनाई नहीं देता क्योंकि वह हेडफोन से गाना सुन रहा था. इसके बाद चंद सेकेंड में वंदे भारत उसे पीछे से अपनी चपेट में ले लेती है. धक्का लगने के बाद युवक रेललाइन के किनारे फेंका जाता है और वंदे भारत अपनी फुल स्पीड में गुजर जाती है. यह हादसा हजारीबाग टाउन और बरकाकाना के बीच आज करीब 11 बजे की है. हादसे के बाद इलाके में हडंकम्प मच जाती है.
युवक की पहचान रामगढ़ जिले के रहनेवाले पतरातू बस्ती निवासी प्रवीण मुंडा (18 वर्षिय) के रूप में हुई. इस हादसे में युवक की कमर, दोनों हाथ और पैर टूट गए. मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उसे रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया, परंतु अस्पताल परिसर में ही युवक की मौत हो जाती है. स्पॉट पर पहुंची रेलवे पुलिस की ओर से भी इसकी पुष्टि की गई है कि युवक हेडफोन लगाकर रेललाइन पर गाना सुनते हुए चल रहा था. इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना के बाद युवक के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Also Read : शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आ’ग, एक की मौ’त
Also Read : रांची जिला में बदले गए 7 थाना प्रभारी, देखें सूची
Also Read : विजया एकादशी 24 फरवरी को, इस तरह व्रत करने से सभी कष्ट हो जायेंगे दूर!
Also Read : “Johny Johny Yes Papa” का भोजपुरी वर्जन… देखें VIDEO
Also Read : कांग्रेस नेता हैदर अली की ताबड़तोड़ छुरा मा’रकर ह’त्या… जानिए कहां
Also Read : बजट सत्र से पहले होगी BJP विधायक दल की बैठक, किन मुद्दों पर होगी चर्चा… जानें