लातेहार: पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां शराब माफिया एम्बुलेंस में अवैध तरीके से शराब लोड कर बिहार ले जाने के फिराक में थे. लेकिन पुलिस की करवाई से शराब माफियाओ के मंसूबे को नाकामयाब कर दिया है. पुलिस ने एक एम्बुलेंस और जप्त किया है. वहीं पुलिस ने अवैध शराब के 3 कारोबारी को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब के अवैध कारोबारी झारखंड के रांची शराब की खेप ले जा रहे है. सूचना के बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर मनिका थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एम्बुलेंस तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बोतल बरामद किया है.
वहीं लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया की को गुप्त सूचना मिली थी रांची से अवैध तरीके से अवैध शराब की बड़ी खेप बिहार ले जाने के फिराक में थे. सूचना के बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है साथ ही साथ इस अवैध शराब के कारोबार में शामिल तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस ने बताया कि बरामद शराब की कीमत 9 लाख रुपये है लगभग. 1190 बोतल अवैध शराब बरामद किया है. शराब के कारोबारी के द्वारा एम्बुलेंस को लेकर किसी तरह की शक ना हो जिसको लेकर शराब की खेप ले जाने को लेकर एंबुलेंस का इस्तेमाल किया गया था.