रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर राज्य के विभिन्न जिलों में 5 दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी. चुनाव आयोग की ओर से यह कदम शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. इन 5 दिनों में राज्य के 15 जिलों के 43 विधानसभा क्षेत्रों में शराब की दुकानें और संबंधित प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

इन दिन शराब की दुकानें रहेंगी बंद

रांची जिला प्रशासन ने इसके लिए अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार शराब की दुकानें इन तिथियों पर बंद रहेंगी

  • 11 नवंबर की शाम 5 बजे से 13 नवंबर की शाम 5 बजे तक पहले चरण के मतदान के मद्देनजर शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
  • 18 नवंबर की शाम 5 बजे से 20 नवंबर की शाम 5 बजे तक दूसरे चरण के मतदान के दौरान शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
  • 23 नवंबर (मतगणना का दिन) इस दिन भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान

झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान होना है, जो 13 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. इसके लिए आज (11 नवंबर) की शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसका मतलब है कि सोमवार शाम 5 बजे के बाद से कोई भी राजनीतिक पार्टी सभा, जुलूस या लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार नहीं कर पाएगी. इस दौरान केवल डोर-टू-डोर जनसंपर्क की अनुमति होगी.

दूसरे चरण का चुनाव प्रचार जारी रहेगा

20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए 38 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार जारी रहेगा, लेकिन पहले चरण के मतदान के बाद चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध होगा.

 

Share.
Exit mobile version