Muzaffarpur : होली पर्व से पहले अवैध शराब का बड़ा भंडार बरामद किया गया है. शराब माफिया ने पुलिस की नजरों से बचने के लिए अपने घर में गुप्त तहखाना बना रखा था, जिसमें लाखों की विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी. यह पूरी घटना मुजफ्फरपुर जिले की है, जहां पुलिस को अवैध शराब की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद रामपुरहरि थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई.
बाहर निकालने के लिए सीढ़ी का किया गया उपयोग
जब पुलिस तलाशी के लिए आरोपी के घर पहुंची, तो वहां एक गुप्त तहखाना मिला. जब इसे खोला गया तो अंदर लाखों रुपये की अवैध विदेशी शराब रखी हुई थी. अंदर शराब इतनी थी कि पुलिस भी हैरान रह गई. इस अवैध शराब को तहखाने से बाहर निकालने के लिए सीढ़ी लगानी पड़ी थी. इस छापेमारी में पुलिस ने मौके से तीन लग्जरी कारें, एक फ्रिज और भारी मात्रा में शराब बरामद की. हालांकि, पुलिस को देखते ही मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया. फरार आरोपियों की पहचान मोथहां फकीराना गांव निवासी मनोज राय और इंद्रजीत राय के रूप में हुई है. पुलिस घर की महिलाओं से पूछताछ कर रही है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.
लग्जरी गाड़ी से होता था सप्लाई
SP विद्या सागर ने बताया कि होली पर्व के दौरान शराब की बिक्री और सेवन को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब माफिया ने अपने घर में बड़ी मात्रा में शराब छिपा रखी है. शराब को शहर के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करने के लिए लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा था. बरामद किए गए शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
Also Read : एक को बचाने के चक्कर में तीन दोस्तों ने गवां दी जान