धनबाद : जिले के प्रेम नगर में उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्पाद विभाग की टीम ने मिनी शराब फैक्ट्री से छापेमारी कर 70 लीटर स्प्रिट और लगभग 90 लीटर तैयार शराब बरामद किया है. मिनी शराब फैक्ट्री में नकली मैकडॉवेल्स, ब्लेंडर, 8 पीएम, सिग्नेचर जैसे शराब बनाया जाता था. पुलिस का कहना है कि सुगियाडीह के निवासी सागर वर्नवाल के द्वारा एक घर को रेंट पर लेकर दो महीने से इस काम को अंजाम दे रहे था. विभाग के अधिकारी का कहना है कि जैसे ही उनको सूचना मिली छापेमारी के लिए पहुंच गए लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे.
मौके से उत्पाद विभाग को भारी संख्या में खाली बोतल व शराब से भरी बोतल हाथ लगी. पुलिस विभाग का कहना है कि यहां से स्प्रीट भी बरामद की गई है. जिसमें रंग मिलाकर शराब तैयार किया जाता था. अनुमान है कि लोकल की बाजारों में खपाने की तैयारी चल रही थी. मकान मालिक का कहना है कि इस काम के बारे में उन्हें कुछ भी मालूम नहीं है. उत्पाद विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें: विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर काँग्रेस भवन पाकुड़ में किया गया संगोष्ठी का आयोजन