धनबाद: मकर संक्रान्ति के मौके पर लायंस क्लब ऑफ धनबाद, कोल कैपिटल के द्वारा वृद्ध और असहाय लोगों के बीच चूड़ा, गुड और तिलकुट आदि सूखे खाने पीने के चीजों का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के तहत सबसे पहले बरमसिया कुष्ट आश्रम में वितरण किया गया. जिसके बाद लालमणि वृद्धा आश्रम, आसन बानी में वितरण कार्य हुआ. अंत में ओल्ड एज होम, सबलपुर में वितरण कार्यक्रम का समापन हुआ.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायन मुकेश बर्मन, विजय सिंह, सत्यवान रवानी, प्रज्वल भट्टाचार्य, कंवर गोप, संतोष यादव, संदीप कौशल, प्रभात डे, नवीन सिन्हा, भिरगु प्रामाणिक और रजनीकांत महतो आदि ने अपनी अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत को ईडी ने लिखा था पत्र, बंद लिफाफे में पहुंचा जवाब

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने पीवीटीजी लाभुकों से किया परस्पर संवाद, कहा-इस साल अपने नए पक्के घर में मनाएंगे दीपावली

ये भी पढ़ें: दो दिवसीय संक्रांति मेले का शुभारंभ, लोगों ने किया स्नान-दान

ये भी पढ़ें: स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने में चीन वाले अव्वल, भारत भी नहीं है पीछे

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत को ईडी ने लिखा था पत्र, बंद लिफाफे में पहुंचा जवाब

Share.
Exit mobile version