रांची : रांची के भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में गुरुवार की दोपहर करीब 3.00 बजे शेर बीरू की मौत हो गयी. उसकी उम्र लगभग 19 साल की थी. शेर बीरू काफी बूढा हो गया था. बीते कुछ दिनों से शेर बीरू ने खाना पीना भी कम कर दिया था. उसे गुजरात के जूनागढ़ चिड़ियाघर से 15 अगस्त 2019 को लाया गया था. रांची के पशु चिकित्सा महाविद्यालय के डॉ एमके गुप्ता के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पशु चिकित्सक दल ने मृत शेर के शव का पोस्टमार्टम किया.
वीरू की मौत का कारण इसकी अधिक उम्र होने के कारण कार्डियो रेस्पायरेटरी सिस्टम का फेल हो जाना बताया गया. गहन जांच के लिए शव के विभिन्न अंगों के सैंपल एकत्रित किये गये हैं. इन सैंपलों को जांच के लिए आइवीआरआइ बरेली और रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय भेजा जायेगा.
इसे भी पढ़ें: BREAKING : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पीएमएलए कोर्ट में पेशी, 5 दिनों की मिली रिमांड