Uttar Pradesh : UP के कन्नौज जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां रेलवे स्टेशन के पास चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का लिंटर अचानक गिर गया, जिससे कई मजदूर मलबे में दब गए. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त 40 से अधिक मजदूर काम में लगे हुए थे. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है, और अब तक 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को अस्पताल भेजने के लिए ऐम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है. मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, घटना के समय वह खाना खाने के लिए गया हुआ था, और तब तक 40 से 50 मजदूर काम कर रहे थे.
UP के CM योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत रेस्क्यू और सभी संभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. राहत और बचाव कार्य में स्थानीय पुलिस, प्रशासन और राहत टीम पूरी तत्परता से जुटी हुई है.
Also Read : हादसे में मासूम बच्ची की गई जान, पिता बेहोश
Also Read : पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को लगी गोली, एक 25 हजार का ईनामी
Also Read : OTT पर धमाल मचा रही है अभिषेक बच्चन की ये फिल्म, एक्टिंग के हो जायेंगे फैन
Also Read : सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को DC मंजूनाथ भजन्त्री ने किया रवाना
Also Read : मुख्यमंत्री की ‘धक्का मार’ सुरक्षा! देखकर रह जाएंगे दंग
Also Read : झारखंड की फूलो-झानो जैसी वीरांगनाओं के योगदान को इतिहास में उचित स्थान दिलाना जरूरी: राज्यपाल