रांची : गणतंत्र दिवस पर पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक व वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. वर्ष 2022 के रामगढ़ जिला के पुलिस इंस्पेक्टर लिलेश्वर महतो को शुक्रवार राज्यपाल ने पदक देकर सम्मानित किया है.

इस कारण से मिला लिलेश्वर महतो को सम्मान

27 फरवरी 2019 को रामगढ़ के मांडू प्रखंड अंतर्गत बड़कीडंडी चमारी डेरा जंगल में रामगढ़ थाना के तत्कालीन प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा गठित विशेष छापामारी दल के अभियान के दौरान पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का जोनल कमांडर बाजीराव महतो पुलिस मुठभेड़ में मर गया था. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उग्रवादियों के पास से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की थी. उग्रवादी बाजीराव रामगढ़ जिला के अलावा विभिन्न प्रखंडों सहित बोकारो जिला में काफी दहशत का माहौल बनाए हुए था. इस अभियान में लिलेश्वर महतो ने दिलेरी से इन उग्रवादियों का सामना किया था.

Share.
Exit mobile version