नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने “सभी नैतिकता खो दी है” और उन्हें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से “सीखना” चाहिए, जिन्होंने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. गिरिराज सिंह ने कहा कि “नैतिकता भी कोई चीज है. केजरीवाल ने सारी नैतिकता खो दी है. नैतिकता की आड़ में उन्होंने अन्ना हजारे के साथ आंदोलन किया था. और वह कह रहे हैं कि कानून उन्हें सलाखों के पीछे सरकार चलाने से नहीं रोकता है.

भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद भी सरकार चला रहे अरविंद केजरीवाल पर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि हमारे बाबा साहेब अंबेडकर ने क्या सोचा था कि ऐसे अनैतिक लोग मुख्यमंत्री बनेंगे? जो सलाखों के पीछे होंगे. उन्होंने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग खुद को ‘कत्तर ईमानदार’ कहते थे, वे अब कट्टर बेईमान के नाम से जाने जाने लगे हैं. उन्होंने कहा कि जब लालू प्रसाद को जेल भेजा गया तो उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया. उन्होंने केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि आप भी अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाएं. उन्हें हेमंत सोरेन से सीखना चाहिए.

ये भी पढ़ें: पूर्व वायु सेना प्रमुख ने थामा बीजेपी का दामन, कहा- राष्ट्रीय निर्माण का करेंगे काम

Share.
Exit mobile version