Kolkata : कोलकाता के RG Kar Case (दुष्कर्म और हत्या मामले) में आज सोमवार 20 जनवरी को कोर्ट सजा सुनाएगा. दोषी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट में पेश किया गया, जहां 18 जनवरी को उसे दोषी करार दिया गया था. कोर्ट ने संजय रॉय को भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 66 और 103(1) के तहत दुष्कर्म और हत्या के लिए दोषी पाया है, जिसके तहत उसे मौत की सजा या आजीवन कारावास हो सकता है.
दोषी संजय रॉय की मां ने क्या कहा
इस मामले में संजय रॉय की मां ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यदि उनका बेटा दोषी है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए, चाहे वह फांसी की सजा ही क्यों न हो. अपनी तीन बेटियों और एक महिला के रूप में, उन्होंने डॉक्टर की मां की पीड़ा को महसूस किया और कहा कि वह यह सजा नियति के रूप में स्वीकार करेंगी.
10 अगस्त को गिरफ्तार हुआ था संजय रॉय
मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय था, जो एक सिविल वॉलंटियर था और सिटी पुलिस के साथ काम करता था. 10 अगस्त को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, जब डॉक्टर के शव के पास मिले ब्लूटूथ इयरफोन से उसका संबंध पाया गया. सीसीटीवी फुटेज में भी संजय रॉय को ब्लूटूथ इयरफोन के साथ घटनास्थल पर देखा गया था.
हाईकोर्ट ने CBI की सौंपी थी जांच
कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी थी, और सीबीआई ने मुख्य आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग की है. इसके अलावा, ताला पुलिस स्टेशन के अधिकारी और आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया क्योंकि 90 दिनों में आरोपपत्र दाखिल नहीं हो सका.
RG Kar case: High Security outside Sealdah court ahead of pronouncement of quantum of punishement
Read @ANI Story | https://t.co/TU54REVCu3#RGkarcase #sealdahcourt pic.twitter.com/XRo6iHLvvs
— ANI Digital (@ani_digital) January 20, 2025
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Accused Sanjay Roy brought to Sealdah Court. The court will pronounce the quantum of sentence in RG Kar rape-murder case today
The court found Sanjay Roy guilty in the rape and murder case on January 18. pic.twitter.com/CUeN9PsfRF
— ANI (@ANI) January 20, 2025
Also Read: RG Kar Hospital Case : संजय रॉय दोषी करार, इस तारीख को सजा का ऐलान