रांची: राजधानी रांची में दोपहर में मौसम अचानक बदल गया. तेज हवा के साथ बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. वहीं तापमान में गिरावट दर्ज की गई. स्थिति यह हो गई कि जो जहां था वहीं ठहर गया. बारिश के कारण सड़कों पर जल जमाव हो गया. थंडरिंग और लाइटनिंग से भी लोग घरों में सिमट गए. वहीं नालियां ओवर फ्लो हो गई.
इस वजह से लोगों को चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं बेमौसम बारिश ने रांची नगर निगम की पोल खोलकर रख दी. नालियों का कचरा निकलकर सड़कों पर बहने लगा. बता दें कि रांची नगर निगम ने नालियों की सफाई कराने का दावा किया था.