रांची : नगड़ी प्रखंड के जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी रांची प्रदीप भगत ने सपारोम पंचायत के राशन डीलर सरन तिर्की का लाइसेंस (अनुज्ञप्ति संख्या-02/96) सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि पीडीएस दुकानदार शरण तिर्की के खिलाफ कार्डधारी से राशन कार्ड प्रिंट कराने के नाम पर पैसे वसूली की शिकायत मिली थी. साथ ही राशन कार्डधारियों को डिजिटल वेइंग मशीन की जगह तराजू से तौलकर खाद्यान्न देने का काम डीलर द्वारा किया जा रहा था.
जांच में शिकायत सही पाई गई
शिकायत मिलने के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी, रांची प्रदीप भगत द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं पणन पदाधिकारी उत्तम कुमार द्वारा जांच के क्रम में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद डीलर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : ओम आरोहणम के स्वास्थ्य शिविर में 2500 लोगों ने करायी मुफ्त जांच
इसे भी पढ़ें : पार्टी देगी मौका तो फिर चुनाव लड़ने को हूं तैयार, विधायक राज सिन्हा ने 5 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
इसे भी पढ़ें : 6 मार्च को बिना ट्रैक्टर ट्रॉली दिल्ली कूच करेंगे किसान, 10 मार्च को रेल रोको आंदोलन
इसे भी पढ़ें : सात IAS अधिकारियों का तबादला, वंदना दादेल को मिला अतिरिक्त प्रभार