रांचीः रांची जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अभियान चलाकर अपूर्ण आवासों को पूर्ण किया जायेगा. इसे लेकर शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में बैठक आयोजित की गयी. इसमें रांची में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने के लिए 15 सितंबर से 10 अक्टूबर 2023 तक ‘चलो करें आवास पूरा‘ अभियान चलाया जायेगा. उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने बैठक में अभियान से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य सभी अपूर्ण आवासों को पूर्ण करना है. पंचायत, गांव, टोला स्तर पर लाभुकों को आवास पूर्ण करने के निमित्त हर सहायता मुहैया करायें. अभियान का अनुश्रवण प्रतिदिन जिला स्तर से उपविकास आयुक्त के माध्यम से किया जायेगा. बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त दिनेश यादव ने बताया कि जिला में 71813 में से 69831 आवास पूर्ण हो चुके हैं, शेष 1982 आवास अभियान के दौरान पूर्ण करने का लक्ष्य है.
प्रत्येक गुरुवार पंचायत स्तर पर मनाया जायेगा लाभुक दिवस
बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में अपूर्ण आवासों की जानकारी ली. उन्होंने अपूर्ण आवासों के लाभुकों से डोर-टू-डोर संपर्क करने का निर्देश दिया. उपविकास आयुक्त ने कहा कि लाभुकों का आवास पूर्ण कराने के लिए उन्हें प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर सभी अपूर्ण आवास के लाभुकों के साथ प्रत्येक गुरुवार अनिवार्य रुप से लाभुक दिवस मनायें.
अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश
उपविकास आयुक्त द्वारा अभियान का जिला, प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि 16 सितंबर से प्रखंड स्तर में सभी पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों, कर्मियों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें.
अभियान के दौरान पूर्ण किए गए आवासों में स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. अभियान के बाद जिस प्रखंड में अपूर्ण आवासों की संख्या ज्यादा होगी, उस प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और प्रखण्ड समन्वयक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी आरंभ की जायेगी. अभियान का समापन जिला स्तर में समारोह का आयोजन कर किया जायेगा, जिसमें 100 प्रतिशत आवास पूर्ण करनेवाले पंचायत के मुखिया एवं प्रखण्ड समन्वयक को सम्मानित किया जायेगा।