Joharlive Desk

नई दिल्ली। दुनिया में अमेरिका के बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले भारत में ही सामने आए हैं, लेकिन देश में यह वायरस अब पहले जितना घातक नहीं रहा है। इसके पीछे की वजह यह है कि संक्रमण के नए मामलों के बजाय इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को कोरोना मरीजों की संख्या 61 लाख को पार कर गई। लेकिन हाल के दिनों में सामने आ रहे दैनिक मामलों की तुलना में आज कोरोना के नए मामले कम सामने आए हैं।

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 70,589 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 776 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले पिछले 26 दिनों से लगातार हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो रही थी

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 61,45,292 हो गई है। सक्रिय मामले घटकर 9,47,576 हो गए हैं। वहीं, 51,01,398 मरीजों ने इस वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं, कोविड-19 के चलते देश में 96,318 लोगों की मौत हुई है। 

Share.
Exit mobile version