मेदिनीनगर : सतबरवा थाना अंतर्गत करमा डुबलगंज निवासी परमेश्वर सिंह को रविवार अहले सुबह तेंदुए ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है। परमेश्वर सिंह को पैर और सिर में गंभीर चोट पहुंची है।
उल्लेखनीय है कि परमेश्वर सिंह अपने बेटी के घर घोरही से अपने गांव डूबलगंज आ रहे थे। इसी बीच तेंदुआ ने अचानक उन पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए। ग्रामीण और पोलपोल मुखिया पति भरदुल सिंह, डालसा के पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए एमएमएमसीएच मेदिनीनगर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
साथ ही जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के लोग सदर अस्पताल पहुंचकर घायल के इलाज के लिए तत्काल 25 हजार रुपये नगद प्रदान किया। डॉ रत्ना के देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।