पलामू. झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक बुजुर्ग को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया. घटना के बाद इलाके में दशहत का माहौल है और लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई है.
जानकारी के अनुसार, छेछा पंचायत के रहमत नगर पठान टोला गांव का यह मामला है. वृद्ध व्यक्ति को जंगली जानवर ने हमला किया और नोच कर मार डाला. ग्रामीण तेंदुए को लेकर आशंका जाता रहे हैं, जबकि वन विभाग का कहना है कि लकड़बग्घे ने वृद्ध पर हमला किया है.
दरअसल,बरवाडीह प्रखंड के छेचा गांव में एक वृद्ध शौच के लिए अपने घर से जंगल की ओर गया था. तभी जंगली जानवर ने हमला कर दिया. जानवर ने मृतक के शरीर पर कई जगह हमला किया, जिससे मौके पर ही वृद्ध व्यक्ति को मौत हो गई. घटना से गांव में दहशत का माहौल है.
ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, मगर वन विभाग की टीम घंटों विलंब के बाद पहुंची. इससे ग्रामीणों में गुस्सा देखा गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मनिका विधायक रामचंद्र सिंह पहुंचे और घटना का जायजा लिया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कहा कि यह तेंदुआ का हमला नहीं है. तेंदुआ का नेचर होता है कि वह गले पर वार करता है, जिस तरह से शरीर पर जख्म के निशान हैं, ऐसा लगता है कि लकड़बग्घे ने हमला किया था. प्रावधान के अनुसार, उनके परिजन को मुआवजा मिलेगा. तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीम लग गई है.