Joharlive Team
- सरकारी तंत्र के लापरवाही से हुई महिला की मौत: विधायक
गुमला। विधायक भूषण तिर्की ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर चैनपुर प्रखंड में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला के द्वारा रोड पर ही बच्चे को जन्म देने व उसके बाद शिशु की हुई मौत मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने कहा कि इस घटना से गुमला जिला पूरे राज्य में शर्मसार हो गया है। उन्होंने उपायुक्त से कहा है कि ऐसी घटना की फिर से पुर्नावृति न हो इसलिए दोषियों पर कार्रवाई करना जरूरी है। विधायक ने कहा कि सरकारी तंत्र के माध्यम से गांव में ही गर्भवती माताओं को सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की सुविधा है लेकिन गर्भवती महिला मोदेसता कुजूर के मामले में घोर लापरवाही बरती गई है। विधायक ने उपायुक्त से मोदेसता कुजूर का स्वास्थ्य जांच कर उसको सरकारी सहायता मुहैया कराने की बात उपायुक्त से कही है।
चैनपुर प्रखंड के बेंदोरा गांव के बासिल तिर्की की पत्नी मोेदेसता कुजूर प्रसव पीड़ा से परेशान थी। इस दौरान गर्भवती महिला की सास ने गांव की सहिया को फोन किया। गांव की सहिया ने बेटे के बीमार होने की बात कहकर आने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद पीड़िता के परिजन कई सस्थानों से संपर्क किया लेकिन सहायता नहीं मिली। जिसके बाद परेशान परिजन उसे चैनपुर अस्पताल ले जाना उचित समझा। जिसके बाद घर से कुछ दूर निकलने के बाद गर्भवती माता ने सड़क पर एक बच्चे को जन्म दिया। उसके बाद महिला को जन्मजात के साथ घर वापस लाया गया लेकिन सहिया नहीं पहुंची और जन्म के 24 घंटे उपरांत बच्चे की मौत हो गई थी।