चाईबासा : चाईबासा पुलिस को भाकपा माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली हैं. पिछले दिनों हुए जंगलों में विभिन्न जगहों पर विस्फोट और मुठभेड़ में संलिप्त तीन सक्रिय माओवादी को पकड़ने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार माओवादी में डेबाय पुरती उर्फ लेगेसे पुरती, जुरिया बहांदा उर्फ माटा महांदा और लेबिया बोईपाई शामिल है. तीनों को पुलिस ने गुप्त सूचना पर रेंगड़ा स्थित घर से पकड़ा है. उक्त जानकारी एसपी चाईबासा आशुतोष शेखर ने दी. उन्होंने कहा कि सूचना मिली थी कि तीनों सक्रिय माओवादी अपने घर आये हुए हैं. इस पर कार्रवाई करते पुलिस टीम ने पकड़ा है.

सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आईडी बरामद

एसपी चाईबासा ने कहा कि गिरफ्तार माओवादियों के निशानदेही पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देशय से लगाएं आईडी को बरामद किया है. इससे पूर्व तीनों ने पुलिस के साथ मुठभेड़ समेत कई नक्सल मामलों में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है.

इन-इन मामलों में संलिप्त थे तीनों गिरफ्तार माओवादी

  • वर्ष 2023 फरवरी में गोईलकेरा थाना क्षेत्र के हाथीबुरु पुलिस कैंप का विरोध एवं पुलिस सीआरपीएफ को लक्षित कर आईईडी विस्फोट कर फायरिंग करने में.
  • वर्ष 2023 फरवरी में लोवाबेड़ा टोंटो एवं गोईलकेरा थाना क्षेत्र में लोवाबेड़ा, हाथीबुरु, मारादीरी में पुलिस एवं सीआरपीएर्फ को लक्षित कर आईईडी बल, डायरेक्सनल बम एवं प्रेशर बम लगाने में.
  • वर्ष 2023 मार्च में गुवा क्षेत्र में विस्फोटक एवं डेटोनेटर के मैगजीन लूटकांड में.
  • गोईलकेरा क्षेत्र में कुईड़ा से हाथीबुरु जाने वाले रास्ते में मेरालगढ़ा में इमली पेड़ के पास पुलिस एवं सीआरपीएर्फ को लक्षित कर आईईडी बम लगाने में.

इसे भी पढ़ें: 100 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार से हो रही थी तस्करी

Share.
Exit mobile version