जामताड़ा : प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. इस गर्मी में आधे घंटे या उससे ज्यादा समय तक आपको धूप में एक जगह खड़ा रहना पड़े तो स्थिति क्या होगी इसका अंदाजा खड़ा होने के बाद ही समझ आएगा. जामताड़ा की सुबह सैकड़ों लोगों ने इसे महसूस किया. इतना ही नहीं जाम से निकलने में लोगों के पसीने छूट गए. सुबह 8:30 के करीब जामताड़ा के व्यस्ततम टावर चौक में लंबा जाम लग गया. तेज धूप में आड़ी तीरछी फंसी एक ट्रक, उसके दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार, इस चिलचिलाती धूप में दो पहिया वाहन सवार पसीने से तर दिखाई दे रहे थे. किसी प्रकार जाम से निकलने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे. जिसकी वजह से जाम और बढ़ता गया. आलम यह था कि जो लोग जाम में फंसे थे वह अपना रास्ता भी नहीं बदल पा रहे थे. काफी देर के बाद स्थानीय लोगों ने ही पहल की. मौके पर पुलिस प्रशासन के लोग नहीं थे. जिससे कि और परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों ने मिलकर पहले तो ट्रक को निकलवाया और फिर बारी-बारी से लोगों को अपने रास्ते आगे बढ़ाते रहे. करीब पौने घंटे की इस जाम ने अच्छे-अच्छे लोगों के पसीने छुड़ा दिए. जाम के दौरान आवश्यक वस्तु परिवहन करने वाले वाहन, कार्यालय कर्मी, व्यवसायी, हाट बाजार करने पहुंचे लोग सभी परेशान दिखाई दिए.