Ranchi : झारखंड में इस बार सर्दी का मौसम सामान्य से अलग दिख रहा है. अचानक मौसम में हो रहे बदलाव ने लोगों को गर्मी का अहसास दिला दिया है. सामान्यतः सर्दियों के मौसम में ठंड का माहौल रहता है, लेकिन इस बार तापमान में हुई बढ़ोतरी ने दिन के समय गर्मी का माहौल बना दिया है. रांची का न्यूनतम तापमान रविवार को 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से लगभग चार डिग्री अधिक था. सामान्यत: फरवरी के पहले सप्ताह में रांची का न्यूनतम तापमान 10-11°C के आसपास होता है. इसके अलावा, रांची का अधिकतम तापमान 29°C तक पहुंच गया, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है.
चाईबासा और जमशेदपुर में भी तापमान ने सामान्य सीमा को पार किया, जहां रविवार को तापमान 32°C के आसपास दर्ज किया गया. ये तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री अधिक थे, और दोनों शहरों का न्यूनतम तापमान 19°C के आसपास था. सरायकेला में तो अधिकतम तापमान 34°C तक पहुंच गया, जो एक असामान्य स्थिति थी.
अगले पांच दिनों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड में अगले पांच दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. रांची का न्यूनतम तापमान 14-15°C के आसपास रहने की संभावना है. मंगलवार और बुधवार को रांची और आसपास के इलाकों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. विभाग ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में धूप और गर्मी से राहत की उम्मीद कम है. इसके साथ ही, सुबह के समय कोहरा या धुंध का दृश्य देखने को मिल सकता है, जिससे यात्रियों को सुबह के समय परेशानी हो सकती है.
ALSO READ : तीन लाख की खातिर मा’र डाला था लेफ्टी को, 48 घंटे के अंदर 2 अपराधी गिरफ्तार
ALSO READ : कुख्यात राहुल सिंह के पांच शूटर धराये, टारगेट में थे ये भाजपा नेता
ALSO READ : SSP पहुंचे नामकुम थाना, थानेदार से लेकर सिपाही तक को दिया निर्देश