जामताड़ा : साइबर अपराध के कलंक से जामताड़ा जिला को मुक्त करने के क्षेत्र में साइबर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। आए दिन गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस टीम बनाकर कार्रवाई कर रही है और हर बार साइबर अपराधी पुलिस के हाथ लग रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पु०नि० देवेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में पु०अ०नि० वैभव सिंह, स०अ०नि० स्ट्रेनली हेम्ब्रम एवं अन्य पुलिसकर्मीयों को शामिल करते हुए करमाटोंड थानान्तर्गत ग्राम दुलदुलई जंगल एवं टॉड़ में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध कारित करते हुए पांच साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को साइबर थाना परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन कर इस बाबत जानकारी दी गई। बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सिद्दिक अंसारी, उम्र 19 वर्ष, फयद अंसारी, उम्र 20 वर्ष दोनों ग्राम नवाडीह, विकास कुमार मंडल, उम्र 19 वर्ष ग्राम डुमरिया, प्रकाश कुमार मंडल, उम्र 26 वर्ष, पिता रामलाल मंडल, ग्राम काशीटॉड, सद्दाम हुसैन, उम्र 28 वर्ष ग्राम नवाडीह सभी थाना करमाटॉड शामिल हैं। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 16 मोबाईल, 19 फर्जी मोबाईल सिम, एक ए०टी०एम कार्ड जप्त किया गया है। फेसबुक में क्रेडिट कार्ड बनाने का एड डालते है फिर लोगों द्वारा कॉल कर संपर्क करने पर व्हाट्सएप से स्क्रीन शेयरिंग करके ई-वॉलेट के माध्यम से पैसा का ठगी करना इनकी अपराध शैली है। आपराधिक इतिहास प्राथमिकी अभियुक्त फयद अंसारी पूर्व में जामताड़ा साईबर अपराध थाना में आरोपित है। प्राथमिकी अभियुक्त सिद्दिक अंसारी पूर्व में जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड में नामजद है। गिरफ्तार अपराधियों का कार्यक्षेत्र मुलत: पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार बताया गया।
Read also: Jamtara Weather : गर्मी और उमस ने किया बेहाल, बढ़ी परेशानी
Read also: हमें उस तस्वीर का इंतजार है, जिसमें इरफान अंसारी संगम में डुबकी लगाते दिखाई देंगे : भानु प्रताप शाही