गिरिडीह। देवरी थाना क्षेत्र के बरवाबाद में एक कुआं की सफाई के क्रम में गैस का रिसाव हुआ, जिसमें चार मजदूर बेहोश हो गए। इनमें से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। घटना देवरी थाना क्षेत्र के बरवाबाद की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है कि सफाई के दौरान गैस का रिसाव होने लगा और यहां काम कर रहे चार मजदूर बेहोश होने लगे. बाद में मजदूरों को किसी तरह से कूप से निकालकर अस्पताल भेजा गया। जहां तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के संबन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बरवाबाद गांव निवासी गिरजा विश्वकर्मा के घर में अवस्थित कूप में पानी गंदा हो जाने को लेकर कूप की सफाई करवायी जा रही थी।
सफाई के दौरान पानी निकालने के लिए होंडा डीजल मशीन लगाया गया था। मशीन स्टार्ट करते ही मजदूर बेहोश हो गए। इसके बाद गांव में अफरातफरी मच गयी।मृतकों में दो जमुई के और एक बरवाबाद गांव का निवासी बताया गया है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।