धनबाद: 1 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद आगमन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जनता श्रमिक संघ की महामंत्री रागिनी सिंह के नेतृत्व में जनता श्रमिक संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक झरिया के कतरास मोड़ स्थित बिहार बिल्डिंग कार्यालय में की गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में जनता श्रमिक संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में पीएम मोदी के आगमन को लेकर विशेष चर्चा की गई. साथ ही कार्यक्रम में झरिया विधानसभा में जनता श्रमिक संघ सह भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अधिक से अधिक करने की रूप रेखा तैयार की गई. इस दौरान पीएम मोदी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप सिन्हा, गौरव वक्ष, सतेंद्र कुमार, दिलीप भारती, शिव कुमार यादव समेत सैकड़ों की संख्या में जेएसएस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भाजपा ने निकाला आमंत्रण पदयात्रा

वहीं प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मंगलवार को निरसा विधानसभा के चिरकुंडा शहीद चौक पर भाजपा धनबाद ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में आमंत्रण पदयात्रा निकाला गया. एग यात्रा शहीद चौक से शुरू होकर चिरकुंडा थाना, पंचेत रोड  होते हुए वापस शहीद चौक पहुंची और नुक्कड़ सभा मे तब्दील हो गई. आमंत्रण पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोयलांचल की धरती धनबाद में स्वागत के लिए निरसा से लाखों की संख्या में लोग सभास्थल पहुंचेंगे और  उनका भव्य स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने यह निर्णय लिया है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे. यह संदेश घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. जिसके तहत लगातार बैठकों का दौर जारी हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम लला के गृह प्रवेश के बाद पहली बार कोयले की नगरी धनबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगमन होने वाला है. उनका स्वागत ऐतिहासिक होगा. जिसको लेकर कोयलांचल की जनता तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: चेक बाउंस मामला : अभिनेत्री अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर का 5 मार्च को दर्ज होगा बयान, कोर्ट ने दिया निर्देश

Share.
Exit mobile version