बोकारो: बोकारो के बेरमो प्रखंड अंतर्गत ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित विधायक कुमार जय मंगल सिंह के आवास पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह के चौथी पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण, पूजा पाठ तथा विधि विधान के साथ कुमार जय मंगल सिंह तथा कुमार गौरव दोनों ने मिलकर हवन पूजन किया. इसके बाद उनके चित्र पर माल्यार्पण कर याद किया. इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग जमा होकर पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही कहा कि स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के साथ-साथ झारखंड सरकार में मंत्री के अलावा पक्ष विपक्ष के सर्वमान्य नेता थे. कोविड के समय उनकी तबीयत अचानक ही खराब हो गई और संभलने का मौका भी नहीं मिला. कोरोना के समय ही झारखंड के लोकप्रिय नेता का निधन हो गया. उनके देहांत के उपरांत बेरमो विधानसभा में हुए उपचुनाव में इनके बड़े पुत्र कुमार जय मंगल सिंह बेरमो विधानसभा से विधायक बने. उनकी पुत्रवधू अनुपमा सिंह धनबाद लोकसभा से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बनाई गई है. आज चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर भोज कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में लोग इस भोज कार्यक्रम में भी शामिल होकर पुण्य आत्मा के लिए प्रार्थना की. इस पुण्यतिथि पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, श्वेता सिंह, मधुसूदन सिंह, महेंद्र विश्वकर्मा, ममता देवी पूर्व विधायक रामगढ़, मुखिया निरंजन मिश्रा, गिरजा शंकर पांडे ,अजय सिंह, सुबोध सिंह पवार, महा प्रबंधक सीसीएल एसके अग्रवाल, इत्यादि हजारों की संख्या आम लोग उपस्थित थे.