पाकुड़: अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के पाकुड़ में आज पहली बार ठहराव पर झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने हावड़ा रेल डिवीजन के डीआरएम संजीव कुमार, डीसी शाहिद अख्तर, एसडीओ हरिवंश पंडित, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, डीएसपी अजय आर्यन के साथ पाकुड़ स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर हावड़ा रेल मंडल द्वारा पाकुड़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए अमर बाउरी ने कहा कि पाकुड़ के लोगों को आज बहुत बड़ी सौगात मिली है. बदलते भारत का एक सौगात पाकुड़ के लोगों को नरेंद्र मोदी ने दिया है. भारतीय रेल आज आम लोगों के लिए लाइफ लाइन बन गया है. ट्रेन का पाकुड़ में ठहराव होने से यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी. अब यहां से छात्र, मरीज और नौकरी करने के लिए बेंगलुरु जाने में काफी सुविधा होगी.
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि विकसित भारत के लिए संकल्प लेने की जरूरत है और 2047 में भारत को विकसित देश बनाना है. उन्होंने कहा कि फिर देश में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के पद पर कुर्सी पर बैठाना है. समारोह को राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश की गरीबी को बहुत करीब से देखा है और वह एक छोटी-छोटी समस्याओं को बहुत गंभीरता से लेकर उसे पर निराकरण करने का काम कर रहे हैं. देश के आजाद होने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी जिस प्रकार देश की लोगों की सेवा कर रहे हैं, उनकी सेवा की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है. यह हमारे लिए गर्व की बात है.
हावड़ा रेल डिवीजन के डीआरएम संजीव कुमार कहा कि पाकुड़ में अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज होने से यहां के लोगो को काफी सुविधा होगी. डीआरएम ने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का 30 दिसंबर को नरेंद्र मोदी ने शुरुआत की है. पूरे भारत में यह ट्रेन केवल दो ही शुरू की गई है. इस ट्रेन में राजधानी की तरह सुविधा दी गई है. कार्यक्रम में पाकुड़ के उप विकास आयुक्त शाहिद अख्तर, सिविल एसडीओ हरिवंश पंडित, समाजसेवी अमलाल कुशूम सिन्हा, भाजपा नेत्री मिसफिका हसन, शंभू भगत, भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पांडे, वेणी गुप्ता, अनुग्रहित प्रसाद साह, पिंकू शुक्ला, बबलू भगत, हिसाबी राय, राणा शुक्ला, विश्वनाथ भगत, सरमिला रजक, सबरी पाल, पंकज साह, संभु भगत सहित अन्य मौजूद थे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.