जमशेदपुर : नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद चंदनकियारी के भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी शनिवार को पहली बार जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और उड़ीसा के नवनियुक्त राज्यपाल रघुवर दास से मुलाकात की. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने जमशेदपुर पहुंच कर रघुवर दास को उड़ीसा के राज्यपाल बनाए जाने पर शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और बधाइयां दी.
पूरी निष्ठा के साथ राज्य के लोगों की समस्याओं को सदन के पटल पर रखूंगा
वहीं अमर बाउरी ने कहा कि चार साल बगौर नेता प्रतिपक्ष के सूबे की सरकार चली. जिससे राज्य की जनता की समस्याएं सदन के पटल तक नहीं पहुंच सकी. उन्होंने कहा कि अब उन्हें इसकी जिम्मेदारी मिली है जिसका मैं पूरी निष्ठा के साथ राज्य के लोगों की समस्याओं को सदन के पटल पर रखूंगा और राज्य के विकास में सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाउंगा.
लोकसभा चुनाव में झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी भाजपा
उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के संकल्प यात्रा के दौरान मिले राज्य के लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं को भी सदन के पटल पर रखने की बात कही. नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीट और विधानसभा में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार देंगे. यह दिलचस्प होगा कि राज्य की सवा तीन करोड़ जनता किसके पक्ष में अपना समर्थन देती है.
ये भी पढ़ें : दशय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभागी हुए सम्मानित