रामगढ़: गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पहुंचे. वहां उन्होंने पूजा अर्चना की और मां का आशीर्वाद लिया. वहीं, नेता प्रतिपक्ष के रजरप्पा पहुंचने पर भाजपा रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया. मौके पर कहा की पार्टी ने जिस उम्मीद से भरोसा जताया है खरा उतरने का प्रयास करेंगे. जिस तरह से विगत चार वर्षों से झारखंड की जनता का शोषण हो रहा है. स्थानीय युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, आज यहां की जनता डर के साए में जीने को विवश हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में प्रतिदिन हत्या, लूट, महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन झारखंडियों के सबसे बड़े हितैषी बनने का दावा करने वाले हेमंत सोरेन की सरकार सिर्फ ओर सिर्फ झारखंड के खनीज संपदा को लूट कर अपनी तिजोरी भरने में व्यस्त है.
ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर करोड़ों की उगाही की जा रही है. लोगों की सुनने वाला यहां कोई नहीं है. झारखंड के सभी ज्वलंत मुद्दों को लेकर पूरे प्रमुखता से विधानसभा के पटल पर रखने का काम करूंगा. हेमंत सोरेन ने जान-बूझकर विगत चार वर्षों से नेता प्रतिपक्ष के मामले को लटकाकर अपनी निरंकुशता का परिचय दिया है. आने वाले समय में झारखंड की जनता इन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी. मौके पर बीजेपी के जिला महामंत्री छोटन सिंह, जिला मंत्री रमेश वर्मा,गोला मंडल अध्यक्ष बबलू साव, जिला सोशल मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा, राकेश पंडा, बबली सिंह, राहुल पासवान, विनीत यादव, सचिन करमाली,पवन पटेल, छोटू केवट सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.