लातेहार: बरवाडीह थाना पुलिस को साइबर ठगी के गिरोह के मुख्य सरगना और बिहार के शेखपुरा निवासी ऋषिकेश कुमार, लातेहार में साइबर ठगी में अपना पांव पसार रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इसके पास से 4 मोबाइल , बैंक के 2 पासबुक , 1 चेकबुक , 2 एटीएम और फर्जी लोन का एप्रुवल लेटर बरामद किया है. ज्ञात हो साइबर ठग यहां के भोली-भाली जनता को मोबाइल पर लॉटरी के नाम पर पैसा निकलने के प्रलोभन देकर ग्रामीणों के पैसा की ठगी किया करता था. वह मोबाइल पर फर्जी तरीके से लॉटरी के नाम पर लोगों से लिंक को क्लिक करने को कहता था और जैसे ही भोले- भाले लोग लिंक पर क्लिक करते थे, वह उनके अकाउंट से पैसे उड़ा लेता था.
डीएसपी दिलु लोहरा ने बताया कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर ठगी का एक गिरोह सक्रिय है. इसको लेकर एक टीम गठित कर छापेमारी कि गयी जिसमें इस गिरोह के ऋषिकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके पास से मोबाइल सहित ठगी का कागजात बरामद किया है. यह पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
ये भी पढ़ें: सरहद पर दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले सैनिक को सरकार से न्याय का इंतजार