नई दिल्ली : कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया आसान हो, आमलोगों की समझ में आये और देश के पंचायत सिस्टम से इसकी प्रेरणा ली जाए. पीएम मोदी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में इंन्टरनेशनल लॉयर्स कांफ्रेंस के उद्घाटन सत्र में कुछ इसी अन्दाज में बोलते दिखे. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में इंटरनेशनल लॉयर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ भी मौजूद रहे.

लीगल फ्रैटरनिटी को सराहा

कार्यक्रम में पीएम ने देश की लीगल फ्रैटरनिटी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरकार भारत में नए कानून बहुत ज्यादा सरल बनाने की दिशा में काम कर रही हैं. दो दिवसीय बार कांउसिल ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित कांफ्रेंस में लॉर्ड चांसलर ऑफ इंग्लैंड और बार एसोशिएशन ऑफ इंग्लैंड के डेलीगेट्स भी शामिल हुए.

पीएम मोदी के स्पीच की खास बातें

कॉन्फ्रेंस वसुधैव कुटुम्बकम की भारत की भावना का प्रतिबिंब

देश निर्माण में लीगल फ्रैटरनिटी की बड़ी भूमिका

बीते दिनों में भारत कई ऐतिहासिक निर्णयों का साक्षी बना

जब खतरा ग्लोबल हो, तो लड़ने का तरीका भी ग्लोबल होना चाहिए

कानून के लिहाज से ग्लोबल फ्रेमवर्क तैयार करने की जरूर

पंचायतों के जरिए विवादों का निपटारा भारत के संस्कार में

Share.
Exit mobile version