रांची : झारखंड में दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया. बैठक में एडीजी अभियान, जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी, प्रमंडलीय आयुक्त, और जिले के DC एवं SP शामिल रहे.
3 अक्टूबर से शुरू होने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान विधि व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में प्रमुख बिंदु
- दुर्गा पूजा पंडाल का सत्यापन: पंडालों की सुरक्षा और उनके स्थान की समीक्षा की गई.
- विसर्जन की तारीख और जुलूस मार्गों का सत्यापन: विसर्जन प्रक्रिया और जुलूस के मार्गों की योजना बनाई गई.
- सुरक्षा व्यवस्था: पुलिस बल की उपलब्धता और सुरक्षा तंत्र की समीक्षा की गई.
- शांति समिति की बैठक की स्थिति: शांति समिति की बैठकों की प्रगति पर चर्चा की गई.
- दंगा रोधी सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता: सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता का सत्यापन किया गया.
- DJ और साउंड सिस्टम नीति: उत्तेजक गानों के उपयोग पर नीति बनाने पर विचार किया गया.
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सुनिश्चित करना है कि दुर्गा पूजा महोत्सव शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाया जाए.
Also Read: अयोध्या में ढांचा गिराने के आरोपी रमेश प्रताप के बेटे का अपहरण कर मर्डर, बोरे में मिली लाश