रांची : उच्च न्यायालय द्वारा धनबाद की विधि व्यवस्था पर स्वतः संज्ञान लेने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि धनबाद में विधि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. व्यापारियों को पर्चा देकर निशाना बनाया जा रहा है. लोगों की हत्याएं हो रही हैं. अवैध खनन चरम पर है. जिस पुलिस का काम आम शहरी और व्यापारी की हिफाजत करनी है, वो कोयले के अवैध धंधे में लिप्त प्रतीत होती है. धनबाद पुलिस बीच-बीच में दो-चार अपराधियों की गिरफ्तारी कर रस्म अदायगी करती रही है.
इसे भी पढ़ें : पुलिस जवान ने खुद को गोली मार की खुदकशी, दुर्घटना के समय चलायी थी गोली
अविलंब कार्रवाई कर सरकार
श्री शाहदेव ने सरकार से मांग की है कि अविलंब धनबाद के आला पुलिस पदाधिकारी पर गाज गिरनी चाहिए. उनकी जगह तेज तर्रार युवा अधिकारियों की नियुक्ति हो. ऐसे भी डीआईजी में प्रोमोट होने के बाद धनबाद के एसएसपी को अभी तक पद पर बनाए रखना अनेक प्रश्नों को जन्म देता है.
इसे भी पढ़ें : गरीबों और जरूरतमंदों के प्रति हमें दिखानी होगी संवेदना: सीएम