पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा के दौरान प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, “यह गंभीर अन्याय है कि परीक्षा के दौरान कई स्थानों पर 45-50 मिनट की देरी से परीक्षा ली गई, लेकिन पेपर समय पर लिया गया. क्या यह गलत नहीं है?”
भाजपा पर करारा प्रहार
मनोज झा ने कहा, “प्रदर्शनकारी छात्र शांतिपूर्वक बैठकर अपनी मांगें रख रहे थे, लेकिन उन पर इस प्रकार लाठीचार्ज करना, जैसे वे सरहद पर हो, बिल्कुल अनुचित है. वे आपके दुश्मन नहीं हैं.” उन्होंने यह भी कहा, “अगर भविष्य में ऐसे प्रदर्शन आम होने लगे तो क्या लोकतंत्र इसे स्वीकार करेगा? क्या भाजपा ने अधिकारियों के माध्यम से सरकारी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है?” RJD नेता ने सरकार से अपील की कि वह छात्रों की मांगों पर गंभीरता से विचार करे और इस प्रकार की कार्रवाई से बाज आए.
https://x.com/AHindinews/status/1872144879582920788
Also Read: पाकिस्तान की ओर बढ़ रहे 15 हजार तालिबानी लड़ाके, एयरस्ट्राइक के बाद बढ़ा तनाव; क्या छिड़ेगी जंग?