धनबाद: जिले के बरोरा थाना क्षेत्र डुमरा फुलारीटांड़ मुख्य मार्ग स्थित मन्द्रा में स्थानीय ग्रामीण मुखिया पति शंकर बेलदार के नेतृत्व में स्पीड ब्रेकर और जल छिड़काव की मांग को लेकर बीसीसीएल एरिया वन में संचालित खेमका कम्पनी की कोयला टारस्पॉटिंग हाइवा वाहनो को रोक आंदोलन करने सड़क पर उतर गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आंदोलन कर रहे ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया. जिसमे कई लोग चोटिल हो गए. वहीं आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मुखिया पति को जबरन पुलिस वाहन में बैठा कर थाना ले जाया गया. इस बात की सूचना जैसे ही पंचायत के लोगो को मालूम हुई, दर्जनों महिलायें घटनास्थल पर पहुंच गई. आधा दर्जन हाइवा वाहन के शीशे को क्षतिग्रस्त कर हंगामा करने लगे. सड़क को बाधित कर धरना पर बैठ गई है. तीन घण्टे से सड़क जाम है. जिससे वाहनों की कतार लग गई.

वहीं ग्रामीणों के उग्र रूप को देख आधा दर्जन थाना की पुलिस के साथ रिजर्व पुलिस जवान, सीआईएसएफ मौके पर पहुंच पहुंचे. पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है. लेकिन ग्रामीण मुखिया पति को रिहा करने के साथ रोड ब्रेकर की मांग पर अड़े हुए है. मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. स्थानिय लोगों ने कहा कि शुक्रवार की रात कोयला टारस्पॉटिंग हाइवा वाहन ने बाइक सवार शिक्षक को कुचल दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. आये दिन यहां दुर्घटना होती है. इस कारण रोड ब्रेकर की मांग को लेकर सड़क पर उतरे थे. लेकिन पुलिस कोई बातचीत न कर सीधे लाठीचार्ज कर दी. जिसमे कई लोग चोटिल हुए है. जब तक मुखिया पति को पुलिस रिहा नहीं करती और सड़क में ब्रेकर नही लगाती तब तक सड़क जाम रहेगा.

ये भी पढ़ें: अहंकार में मदमस्त हेमंत सोरेन अब कानून को हाथ में लेने लगे हैं : जेपी पटेल

Share.
Exit mobile version