रांची। राज्य सरकार की 60- 40 नियोजन नीति के खिलाफ मुख्यमंत्री आवास का घेराव के लिए आए छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। इसमें कई छात्रों को चोटें आयी हैं।
बताया गया कि मोराबादी से निकले छात्र किसी तरह प्रशासन को चकमा देते हुए राम मंदिर के समीप पहुंचे और धरने पर बैठ गए। छात्रों के धरने पर बैठने से कुछ देर के लिए कांके रोड पर आवागमन बाधित हो गया। पुलिस ने छात्रों पर लाठी फटकारीं। इसके बाद पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में एतियातन छात्र नेता मनोज यादव, बेबी महतो सहित कई छात्रों को अपने हिरासत में लिया है। छात्र प्रशासन के रोके जाने को लेकर बेहद आक्रोशित थे। छात्रों ने इस दौरान अपने शांतिपूर्ण तरीके से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की भी बात कही, लेकिन अधिकारियों ने धारा 144 लगे होने का हवाला देते हुए छात्रों को हिरासत में लिया है।