नई दिल्ली: जून महीने के 17 दिन बीत चुंके हैं लेकिन दिल्ली में एक भी दिन पारा 40 डिग्री से नीचे नहीं गया है. इस बार चौदह सालों में सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाली लू और झुलसाने वाली गर्मियों का दिल्ली के लोग सामना कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार वर्ष 2011 से लेकर अभी तक एक बार भी ऐसा नहीं हुआ है. वहीं दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग के आंकड़े बताते हैं कि इससे पहले वर्ष 2019 में 17 जून तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा था. अगर इसकी तुलना वर्ष 2021 के आंकड़ों से करें तो उस समय जून महीने के 17 में से केवल तीन दिन ऐसे थे जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा हो.
लगातार पड़ने वाली इस गर्मी से लोग काफी परेशान है. यदि, बीच-बीच में तापमान का पारा गीरे तो लोगों को थोड़ी राहत मिलती है. लेकिन, तापमान अगर लगातार ज्यादा है तो शरीर को उसके साथ संतुलन बनाने में बहुत दिक्कत आती है. जिससे की रात के समय में भी लोगों की नींद ठीक से पूरी नहीं हो पाती. जिसके कारण उनकी सेहत पर आसर पड़ता है. राजधानी के लोगों को अभी इस गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने मंगलवार यानि की 18 जून के लिए लू और गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इस दौरान हवा की गति भी 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक चलेगी. वहीं बुधवार को मौसम में हल्के बदलाव की संभावना है. दिल्ली के अलग- अलग हिस्सों में आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) मौसम की चेतावनी के लिए चार रंग कोड का उपयोग करता है. जिसमें हरा (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), पीला (निगरानी रखें और अपडेट रहें), नारंगी (तैयार रहें) और लाल (कार्रवाई करें).