Joharlive Team

लातेहार: लातेहार के सिविल सर्जन (सीएस) शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सीएस में कोरोना के कुछ लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद उन्होंने कोरोना की जांच कराई। कोरोना जांच के बाद रिर्पोट पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में में खलबली मच गई। कार्यालयों को बंद कर सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया। वहीं सीएस के संपर्क में आए अन्य लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया।बता दें कि कोरोना संक्रमित सीएस ने पूर्व के सीएस की सेवा निवृति के उपरांत 1 जुलाई से ही इस पद को संभाला था। 
उल्लेखनीय है कि झारखण्ड में सीएस के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का यह दूसरा मामला है। इसके पूर्व लोहरदगा के सिविल सर्जन ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। लातेहार के डीसी जीशान क़मर ने इस मामले की पुष्टि की है। डीसी ने कहा, “सिविल सर्जन कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। हम अगला कदम उठाने के पहले कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रहे हैं। “

डीसी ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने की भी अपील की

इस मामले के सामने आते ही सिविल सर्जन कार्यालय और जिला समाहरणालय को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है और स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार और आम आदमी जो पिछले दो दिनों में सीएस के संपर्क में आए थे, उन्हें घर में होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है। 
जिला समाहरणालय को पूरी तरह से सेनिटाइज़ किया गया क्योंकि शनिवार को सीएस ने डीसी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लिया था।इस बीच, लातेहार जिले में कोरोना मामलों की संख्या में वृद्धि जारी रही। आईपीआरडी लातेहार कार्यालय द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, जिले में अब तक कुल 178 पॉजिटिव मामलों में से 112 एक्टिव मामले थे जबकि उपचार के बाद कुल 66 मरीजों को छुट्टी दे दी गई।

Share.
Exit mobile version